समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के तीन होनहार छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता पाकर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है। जेईई परीक्षा के जारी परिणामों में अदिति तड़ागी ने 94.09 परसेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं हर्षवर्धन जोशी ने 91.47 परसेंटाइल व तुषार पाण्डे ने 90 परसेंटाइल हासिल किए हैं। विद्यालय के प्रबंधक श्री समित टिक्कू ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है। अदिति के पिता श्री गजेन्द्र सिंह तडागी निजी कोचिंग चलाते हैं व माता श्रीमती सरिता तड़ागी पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं। वहीं हर्षवर्धन के पिता श्री अंजुल जोशी राजकीय इंटर कालेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं व माता श्रीमती नमिता जोशी गृहणी हैं एवं तुषार पाण्डे के पिता श्री विवेक पाण्डे वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी हैं व माता श्रीमती प्रियंका पाण्डे राजकीय इंटर कालेज में अध्यापिका हैं। जेईई परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अदिति, हर्षवर्धन, तुषार व उनके अभिभावकों को विद्यालय के प्रबंधक समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पाण्डे एवं सभी टीचर्स ने बधाई दी और जेईई एडवांस की तैयारी पूरे जोर से करने के लिए प्रेरित किया। अदिति, हर्षवर्धन व तुषार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता व गुरुजनों को दिया है।