समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी में परेशानी का सबब बने सड़क किनारे लगाए गए क्रश बेरियर हटाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। वार्ड के निवर्तमान पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि क्रश बेरियर लगाने से आवाजाही में मुसीबत खड़ी हो रही है। इससे आए दिन जाम लगने से लोग परेशान हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार वार्डवासी गुहार लगा चुके हैं। इसके मद्देनजर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बुधवार को तहसीलदार, लोनिवि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ओपन यूनिवर्सिटी के पास स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद व वार्ड के लोगों ने कहा कि तुरंत बेरियर हटाये जाएं। निरीक्षण के दौरान ही अफसरों के सामने वहां जाम लग गया। उपजिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। आश्वासन दिया गया कि क्रश बेरियर लगभग तीन फिट पीछे किए जाएंगे। इस दौरान नवीन बेलवाल, हरीश जोशी, कानू कांडपाल, ललित, पूरन बेलवाल, दीपांशु पलड़िया, पार्वती बेलवाल, बिना बेलवाल, प्रेमा भट्ट, तारा कफल्टिया, शांति देवी, वंदना, लक्षिता आदि मौजूद थे।