समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
जल निगम एवं जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को नैनीताल रोड स्थित पेयजल निगम कार्यालय में पेयजल व सीवरेज कार्य शहरीय क्षेत्र विकास एजेंसी को सौंपने का कड़ा विरोध करते हुए सांकेतिक धरना दिया। मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि जो काम जल संस्थान व जल निगम करता रहा है, वे कार्य एडीबी से कराने के पीछे सरकार की मंशा पेयजल सेक्टर का निजीकरण करने की है। इसके विरोध में 20 से 31 जनवरी तक चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इस क्रम में 30 जनवरी को जल संस्थान कार्यालय तिकोनिया में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इस दौरान कृष्ण कुमार बधानी, हेमंत भट्ट, ललित प्रसाद, अरविंद कुमार, राजेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, पूरन सिंह, सागर पंत, हरीश चंद्र तिवारी, भुवन चंद्र, यतेंद्र सिंह रावत, कमला, ज्योति, लक्षिता उप्रेती, देवेंद्र सिंह, संदीप सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।