नैनीताल बस स्टेशन को‌ प्राइवेट करने की सुगबुगाहट से भड़के रोडवेज कर्मचारी

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की कुमाऊं क्षेत्र की बैठक सोमवार को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में आयोजित की गई। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने नैनीताल बस स्टेशन के निजीकरण का पुरजोर विरोध किया। रोडवेज स्टेशन निगम को हस्तांतरित न होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना‌ पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में निजी बस संचालन की साजिश की जा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, मंत्री रामप्रीत यादव, लीला बोरा, नीमा जोशी ,प्रेम दुमका, नवनीत कपिल, बालकृष्ण शर्मा, नवीन नेगी, दिनेश चंद्र, ललित पांडे, लक्ष्मण रजवार, एलएम पांडे समेत कुमाऊं भर से आए कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here