राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष पहुंचे नैनीताल, आउटसोर्स कर्मचारी बोले तीन माह से वेतन नहीं मिला

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वैंकेटेशन शनिवार को नैनीताल एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हरिनगर का निरीक्षण और राज्य अतिथि गृह में नगर निगम, पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। हरिनगर में निरीक्षण के दौरान आउट सोर्स के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला। इस पर अध्यक्ष वैंकेटेशन ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सोमवार तक वेतन देने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आय़ोग अध्यक्ष वैंकेटेशन की अध्यक्षता में दोपहर में राज्य अतिथि गृह में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, लालकुआं से आए प्रतिनिधियों-कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इनमें मुख्य रूप से वेतन, पेंशन, बीमा, स्वास्थ्य, उपनल सफाई कर्मचारियों को नियमित करने आदि मुद्दे शामिल हैं। वैंकेटेशन ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की ज्य़ादा समस्याएं नहीं हैं मुख्य रूप से आउट सोर्स, कांट्रेक्ट कर्मियों को पीएफ, समय पर वेतन मान नहीं मिलने आदि की समस्या देखने को मिली। उन्होंने कहा कि सरकार से ठेका प्रथा समाप्त करने की बात की जा रही है। जिससे आउट सोर्स और कॉन्ट्रेक्ट वर्करों का पैसा सीधे खाते में आएगा। इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने राज्य में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की समस्याओं से अवगत कराया। कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने स्थानीय निकायों सहित अऩ्य विभागों से सफाई कार्यों में ठेका प्रथा समाप्त करने, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, निरीक्षक आदि पदों पर पदोन्नति का लाभ, मृतक आश्रितों को जिनके परिवार में सरकारी सेवकों को नियुक्ति देने, जीवन बीमा, स्वास्थ्य सेवा, धुलाई-टूल भत्ता में वृद्दि, मालिकाना हक, पर्यावरण मित्र पदनाम को संशोधित करते हुए सफाई देने की मांग की। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की मांग को पूरा करने के लिए विभाग प्रयासरत है। इस दौरान एडीएम पीआर चौहान, नगर आय़ुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय, एसपी जगदीश चंद समेत नगर पालिका, निगम समेत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here