समाचार शगुन, हल्द्वानी। गौला नदी के खनन गेटों में पंजीकृत 174 वाहन सालों से उपखनिज निकासी नहीं कर रहे हैं। इन वाहनों का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी वन निगम के डीएलएम ने दी। उन्होंने बताया कि निरस्त वाहनों के बदले नये वाहनों के पंजीकरण की प्रकिया शुरू कर दी गई है। डीएलएम ने स्पष्ट किया कि गौला खनन वाहनों के नवीनीकरण के बावजूद कुछ वाहनों ने उपखनिज की निकासी शुरू नहीं की है। नवीनीकृत वाहन यदि कल 22 दिसंबर को अपराह्न दो बजे तक अनुमन्य खनन गेट से उपखनिज की निकासी नहीं करते तो ऐसे वाहनों का भी पंजीकरण