हाथरस हादसा: पहली बार किसी को जूते पहनकर प्रवचन देते देखा

समाचार शगुन डेस्क 
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। तो बताते है धर्मगुरुओं ने भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के बारे में क्या कहा,

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भोले बाबा को लेकर कहा कि मैंने पहली बार किसी को जूता पहनकर प्रवचन देते हुए देखा। बाबा या महात्मा वही हैं, जो अपनी रक्षा से ज्यादा अपने भक्तों की सुरक्षा करे। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि ऐसे कार्यक्रम में जाने से बचें। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का कहना है कि हाथरस में तथाकथित किसी संत का प्रवचन चल रहा है। आजकल ऐसे संतों की भरमार हो गई, जिनका कोई संप्रदाय, परंपरा नहीं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here