समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा के मंगलवार को जारी परिणाम में शहर की मेधावी अनीषा सक्सेना ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नैनीताल रोड स्थित अम्बिका विहार कॉलोनी निवासी अनीषा ने अपनी सफलता से यह साबित कर दिखाया है कि सीमित संसाधनों में भी सफलता अर्जित की जा सकती है। बशर्तें मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति हो। अनीषा की सफलता पर उनके घर में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। सीए बनी अनीषा ने बताया कि वर्ष 2018 में निर्मला कान्वेंट स्कूल से 12वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। दिल्ली से ही सीए की कोचिंग ली। अनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय मां अरूणा सक्सेना, पिता आलोक सक्सेना, दादी सन्तोष सक्सेना, चाचा रिटायर्ड प्रिंसिपल एसके सक्सेना व गुरुजनों को दिया है। अनीषा के पिता आलोक कुछ समय पूर्व सेंचुरी पेपर मिल से सेवानिवृत हुए हैं माता ग्रहणी हैं एवं भाई एयरटेल कम्पनी में उच्च पद पर कार्यरत है।