खटीमा में लकड़ी तस्करों व वन विभाग का आमना-सामना, विभागीय गाड़ी को मारी टक्कर, दो कर्मचारी जख्मी, एक आरोपी गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में लकड़ी तस्करों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती गुरुवार रात खैर की लकड़ी से भरे पिकअप वाहन की घेराबंदी करने पर चालक ने वन विभाग की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसमें दो वन कर्मी घायल हो गए। वन विभाग की टीम ने पीछा कर भगचूरी क्षेत्र से आरोपियों के वाहन को पकड़ लिया। वहीं मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे चालक को भी टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। वहीं पिकअप के साथ चल रहे एक वाहन से अन्य आरोपी फरार हो गए। वन विभाग ने दो नामजद समेत कुल पांच आरोपियों को चिह्नित किया है। उनकी तलाश की जा रही है। गुरुवार देर रात रेंज अधिकारी खटीमा महेश चंद्र जोशी को मुखबिर से सूचना मिली कि चकरपुर के जंगल की ओर से खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप आ रही है। यह बाईपास से गुरखुडा होते हुए चंदेली रास्ते से आ रही है। इस पर रेंजर ने वन दरोगा धन सिंह अधिकारी और भैरव सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही चंदेली ग्राम के रास्ते में पिकअप चालक ने वन कर्मियों को मुस्तैद देखा तो उसने खैर से भरी पिकअप तेजी से दौड़ा दी। टीम ने पीछा करते हुए वाहन को भगचूरी के रास्ते में घेर लिया। खुद को घिरा देख चालक ने वन विभाग की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी और भागने का प्रयास किया, लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण पिकअप नहीं निकल सकी। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक जीशान पुत्र नबी निवासी न्यूरिया भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे धान के खेत से दबोच लिया। वहीं पिकअप के साथ चल रही एक कार से दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पिकअप की टक्कर से वन विभाग के वाहन में सवार वनकर्मी चालक अनुज कुमार मिश्रा और आकाश घायल हो गए। खैर से भरे वाहन को रेंज परिसर में लाया गया। वहीं सरकारी वाहन को ट्रैक्टर से खींचकर परिसर लाया गया है। रेंज अधिकारी जोशी ने बताया कि वन अधिनियम के तहत एस टू केस काट कार्यवाही की जा रही है। मामले में दो नामजद अजीम और लईक सहित तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं वन विभाग की टीम में वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह बिष्ट, जीत प्रकाश सिंह, अमर सिंह, मुकेश कुमार, नबी अहमद, अर्चना, अनीता, पूजा, आकाश, अनुज कुमार मिश्रा शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here