शनिवार और रविवार को खुलेगा यह बैंक, आदेश जारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यकम की अधिसूचना दिनांक 23.12.2024 को निर्गत हो चुकी है। उक्त कार्याक्रमानुसार दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है जिस हेतु प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कराये जाने एवं प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में सचिव राहुल गोयल ने प्रदेश की भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को दिनांक 28.12.2024 एवं दिनांक 29.12.2024 को निर्वाचन के दृष्टिगत जनसामान्य के लिए आवश्यकता अनुसार खुला रखने के आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here