रम्पुरा में भगवान शिव और मां भगवती के भजनों पर झूमे भक्त

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुद्रपुर में रम्पुरा के वार्ड नंबर 24 में दिवंगत युवा समाजसेवी स्वर्गीय बंटी कोली की पुण्य स्मृति में वार्डवासियों द्वारा भव्य शिव जागरण का आयोजन किया गया। धार्मिक वातावरण में देर रात तक चले इस जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने भजन-कीर्तन, झांकियों और पूजा-अर्चना के माध्यम से शिव महिमा का गुणगान करते हुए बंटी कोली को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जागरण के दौरान भजन गायकों ने भगवान शिव और मां भगवती के भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बम-बम भोले, जय शिव शंकर जैसे भजनों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। आयोजन में प्रस्तुत आध्यात्मिक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। शिव जागरण में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी सहभागिता की और पूजा-अर्चना कर दिवंगत बंटी कोली को श्रद्धांजलि अर्पित की।* आयोजकों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा बंटी कोली एक मिलनसार, समाजसेवी और सक्रिय युवा थे। उनका इस तरह असमय चला जाना हम सबके लिए पीड़ा देने वाला है, लेकिन जिस प्रकार आज समाज के हर वर्ग ने उनकी स्मृति में एक धार्मिक आयोजन किया है, वह इस बात का प्रमाण है कि बंटी आज भी सभी के दिलों में ज़िंदा हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल दिवंगत आत्मा को शांति मिलती है, बल्कि समाज में आपसी एकता और श्रद्धा का भी संदेश जाता है। शिव जागरण में समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, राजेश कोली, प्रीतम कोली, बाबू कोली, सतीश कोली (सूर्या), अरुण चंद्रा, बंटी, अमित कोली, अमर कोली, सूरज कोली, लोकेश मौर्य, सुनील सागर, हिमांशु गुप्ता, निखिल गुप्ता, वार्ड नंबर 24 की पार्षद सोनी कोली, पार्षद पति दर्शन कोली, मोहित, रुद्रा, अंकित आदि समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here