प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने एएसपी का किया घेराव, यह मामला उठाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राधिका ज्वेलर्स की चोरी के मामले में आज रविवार चार जनवरी को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल का घेराव किया। संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने पुलिस पर लीपा पोती का आरोप लगाते हुए कहा कि राधिका ज्वेलर्स के यहां चोरी को 15 दिन हो गए हैं लेकिन व्यापारी के माल की बरामदी होना दूर की बात हे बल्कि पुलिस द्वारा राधिका ज्वेलर्स के मालिक नवनीत शर्मा पर अनावश्यक मामले को रफा दफा करने का दवाब बनाया जा रहा है।‌ जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे व्यस्तम चौराहे से दीवाल काटकर चोरी होना हल्द्वानी के इतिहास में पहली घटना है।‌ अपनी नाकामी छिपाने के पुलिस द्वारा संगठन को अनर्गल बाते बताई जा रही हे जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता हे संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में मांग की यदि व्यापारी के वास्तविक समान की बरामदी अति शीघ्र नहीं हुए तथा पुलिस का व्यवहार उचित नहीं हुआ तो संगठन पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना और प्रदर्शन को बाध्य होगा। घेराव करने वालों में महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज पीड़ित व्यापारी नवनीत शर्मा चमन गुप्ता निलेश भारद्वाज धरमू गुप्ता राजीव शर्मा अमरजीत सिंह मानस अग्रवाल राहुल तिवारी पवनीत नागपाल अभिषेक भारद्वाज खीमराज कमल वर्मा संजीव जैन राजू पावन चंदन शर्मा तरुण भारद्वाज शुभम शर्मा रजत शर्मा आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here