समाचार शगुन डेस्क
आईसीसी टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना। भारत ने रोमांचक मुकाबले में सात रन से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया जबकि अक्षर पटेल व शिवम् दुबे ही टीम के लिए रन जोड पाए। अफ्रीका के केवल महाराज व नोरजी ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी काक व क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की। आखिर के दो ओवर में अर्शदीप सिंह व पांडिया ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को 17 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई।