समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड 58 तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में नवरात्रि पर पेयजल संकट से गुस्साए लोगों ने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर का घेराव किया। निवर्तमान पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि शक्ति विहार गली में पानी की परेशानी काफी समय से हो रही थी। जिस पर थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा था। अब आलम यह है कि पानी नहीं आ रहा है। इस पर शुक्रवार 12 अप्रैल को निवर्तमान पार्षद मनोज ने एडीबी के अधिकारियों से नाराजगी जताई। इस बीच विश्व बैक इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर टीम सहित मौके पर पहुंचे। पार्षद ने कहा नवरात्रि पर्व चल रहा है, लोगों के वहां पानी नहीं आ रहा है, इससे लोगो में काफी नाराजगी है। क्षेत्र के लोगो ने आरोप लगाया कि पानी की परेशानी जे जल्द निजात दिलाया जाए नही तो आंदोलन किया जाएगा इस दौरान पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि पानी की कमी जिस गली में भी है सभी जगह सही किया जाए इस दौरान विश्व बेक के प्रॉजेक्ट मैनेजर ने आश्वासन दिया कि पानी पूर्ण रूप से चलाया जाएगा गली में जो परेशानी हो रही है तत्काल दूर की जाएगी। वह मौके पर ही टीम को आदेशित किया गया कि शाम तक पूरी गली की परेशानी दूर की जाए । इस दौरान पार्षद ने कार्य नहीं होने पर क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन की चेतावनी दी। घेराव करने वालों में लीलाधर जोशी, हरीश चंद्र मेलकानी, एसके बृजवासी, गिरीश जोशी, राजेन्द्र बेलवाल, धन सिंह बिष्ट, चम्पा पथनी, दुर्गा बिष्ट, चम्पा मेलकानी, कमला बिष्ट, गंगा बिष्ट, गीता बेलवाल, कमला बिष्ट आदि शामिल थे।