समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड 58 व 60 के निवर्तमान पार्षद आज सोमवार 22 जुलाई को निगम कार्यालय पहुंचे और सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी काम करने को तैयार नहीं है केवल गुमराह किया जा रहा है। लाइटों में न तो सही से क्लेम्प लगे हैं और न ही बॉक्स और बेल्ट लगी है। नगर निगम की टीम आती है सिर्फ लाइन का फॉल्ट सही करती है लाइट को नहीं। जिस पर पार्षद मनोज जोशी ने कहा वार्ड में लगभग 40 लाइटें खराब हैं यदि 3 दिन के अंदर पूरा कार्य नहीं हुआ तो धरना दिया जाएगा। वहीं वार्ड 60 के पार्षद मनोज मठपाल ने कहा कि ईएसएल कंपनी को नंबर सहित वाट्सअप कर दिए हैं लेकिन सिर्फ गुमराह ही किया जा रहा है, लाइटें सही नहीं हुई। वार्ड में लगभग 55 लाइटें खराब हैं। अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है। वही पार्षद मनोज जोशी ने सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। दोनों निवर्तमान पार्षदों ने चेताया है कि यदि 3 दिन में कार्य पूरा नहीं हुआ तो दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद मनोज जोशी, पार्षद मनोज मठपाल, गजेंद्र सिंह जीना, रमेश चौहान, योगेन्द्र सिंह जीना शामिल थे।