समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में सड़कों के गड्ढे दुरुस्त न किए जाने से गुस्साए वार्ड-58 के निवर्तमान पार्षद मनोज जोशी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पानी से भरे सड़क के गड्ढे के पास धरना दिया और समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। पार्षद मनोज ने बताया कि अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई । गड्ढों की वजह से लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। पिछले दिनों सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार ने भी वार्ड का दौरा किया और लोनिवि अधिशासी अभियंता को सड़कें के गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे।पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि आये दिन कोई न कोई चोटिल हो रहा है, पानी भरा होने के कारण गड्ढों का पता नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द गड्ढे नहीं भरे गए तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। यदि तब भी सुनवाई न हुई तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में हरीश चंद्र शर्मा, गोविंद बल्लभ भट्ट, जगदीश चन्द्र, पूरन चन्द्र, नंन्दा बल्लभ, नित्यानंद जोशी, ललित बेलवाल, चन्द्रशेखर, नारायण दत्त, रेवाधर रूवाली, हरीश चंद्र, कैलाश जोशी, दलीप सिंह, धर्मानंद, सुरेश चंद्र, बीडी उपाध्याय, हरीश सिंह, आनंद बल्लभ, सुनील, मयंक, ख्याली चंदोला आदि शामिल थे।