हल्द्वानी में पानी का दो महीने का बिल 35 हजार, इन वार्डों के पार्षदों की अफसरों से नोंकझोंक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड 58 से 60 के निवर्तमान पार्षदों ने पानी के बिलों में भारी त्रुटियों को लेकर आज बुधवार को जल निगम के गेट पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि तल्लीन हल्द्वानी क्षेत्र में 10 से पानी की परेशानी हो रही है। तमाम उपभोक्ताओं को ग़लत बिल मिल रहे हैं। वार्ड 58 के निवर्तमान पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि लगभग 10 दिन से पेयजलापूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हैं, अधिकारियों को कोई मतलब नहीं रह गया है।

अम्बा विहार, शाक्ति विहार, इंद्रपुरी, नागेश्वर कालोनी में पानी की कमी हो रही है। वही बिलों का आलम यह है कि 2 माह के 35000 रुपये तक बिल आ रहे हैं। निवर्तमान पार्षद मनोज मठपाल ने कहा कि वार्ड में बिल बढ़कर आ रहे हैं,  एक सप्ताह से लीकेज है कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निवर्तमान पार्षद रहीस अहमद ने कहा कि बढ़ते बिलों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। वहीं निवर्तमान पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि अलकनंदा कालोनी में पानी नहीं आ रहा है। लोगों के 50000 तक बिल आये है। पार्षद मनोज ने कहा पानी की परेशानी पर टेंकर‌ भेजे जाने चाहिए। इस दौरान क्षेत्र की जनता के साथ ही पार्षदों ने पेय जल निगम इकाई के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी की जब अधिशासी अभियंता मौके पर आएंगे बात तब की जाएगी। इस बीच काफी नोकझोंक के बाद अधिशासी अभियंता ज्योति पालनी मौके पर पहुंची।‌ पार्षदों ने चेताया कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here