हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 58 व 59 में सीवरेज व ड्रेनेज कार्य का‌ शुभारंभ, 30 किलोमीटर सीवर लाइन बिछेगी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रधानमंत्री द्वारा हल्द्वानी शहर के लिए दिसम्बर 2021 में की गई घोषणा के अनुक्रम में चल रहे, पेयज़ल एवं सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत पैकेज़ -2 में वार्ड संख्या 58 व 59 में सीवरेज एवं ड्रेनेज आदि के कार्य का शुभारम्भ 17 सितंबर को  सासंद नैनीताल ऊधमसिंहनगर अजय भट्ट, विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, हल्द्वानी नगर निगम, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईब नवाब और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सांसद अजय भट्ट का अभिनंदन करते निवर्तमान पार्षद।

पैकेज 02 के अन्तर्गत मे गौजाजाली वार्ड 58 व 59 में लगभग 30 km लंबाई की सीवर लाईन बिछाने का कार्य किया जाएगा। जिसमें सीवर कार्य उपरान्त सड़क निर्माण के साथ ड्रेनेज आदि का कार्य किया जायेगा। उपरोक्त कार्य में लगभग 55 करोड लागत से किया जायेगा। शहरी विकास विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र विकास एजेन्सी (UUSDA) द्वारा कार्यदायी फर्म मै0 BIPL-DRA (JV) के माध्यम से पैकेज-२ (560 Cr) में 10.5 MLD के एसटीपी तथा 75 KLD को-ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, 190 किमी पेयजल लाईन, 3 पेयजल टैंक, 2 ट्यूबवेल, 60 किमी सीवर लाईन, ड्रेनेज एवं रोड निर्माण आदि की कार्य प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here