समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड-37 के निवासियों ने आवारा कुत्तों व पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वार्ड क्षेत्र में लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त कराने की मांग उठाई। वार्ड-37 के तमाम महिला व युवा भाजपा नेता हृदयेश कुमार के नेतृत्व में आज चार सितंबर बुधवार को नगर निगम पहुंचे और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि वार्ड में इन दिनों आवारा कुत्तों व जानवरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इनके कारण बच्चों में भय बना हुआ है। उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वार्ड क्षेत्र के बिठौरिया नंबर-दो ग्रीन वैली इन्क्लेव में भी कुत्तों व जानवरों का आतंक कुछ ज्यादा ही हो रहा है। बच्चे स्कूल जाने में भी डर रहे हैं। वार्ड के निवासियों ने लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने की मांग की। उनका कहना था कि इस संबंध में निगम के टोल फ्री नंबर में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके अलावा निगम प्रशासन की ओर से बनाये गये रोस्टर के अनुसार भी लाइटें दुरुस्त नहीं की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में रोषपाल मौर्या, वीरेंद्र बिष्टï, पंकज अधिकारी, गौरव संभल, निर्मला जोशी, तारा देवी, गीता देवी, ललिता देवी, बचुली देवी, गुड्डी आदि शामिल थे।