समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
बारिश के बाद हल्द्वानी में जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। इस क्रम में प्रशासन के साथ ही नगर निगम की टीम लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी है। इस बीच नगर निगम हल्द्वानी के नेता प्रतिपक्ष व बद्रीपुरा वार्ड के निवर्तमान पार्षद रवि जोशी ने नगर निगम की टीम के साथ कालाढूंगी रोड में नालियों की तलीझाड सफाई करवाई। इस दौरान निगम के सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने बताया कि नालियों की लगातार सफाई होने के बाद पहले की अपेक्षा अब कालाढूंगी रोड में जलभराव की निकासी जल्द हो रही है।