गौलापार स्टेडियम में मतदाता जागरूकता को मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला, खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
हल्द्वानी। स्वीप नैनीताल के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आज शुक्रवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेयी ने खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एच एन फुटबॉल क्लब वर्सेस यूथ फुटबॉल क्लब के मध्य मैच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें यूथ क्लब हल्द्वानी 4–3 से विजेता रही। अंत में मुख्य अतिथि बाजपेई व विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी वरुण बेलवाल, किशोर पाल, त्रिलोक सिंह जीना, गोविंद लटवाल, आनंद देव, गोपाल नेगी, निशांत मेहता, किरन मौर्य, श्याम भट्ट, महेश फर्त्याल, महेश बिष्ट, बलवंत सिंह, किशन  बोरा, कैलाश जोशी, सुरेश आर्य आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here