समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना में पेयजल एवं सीवरेज कार्य से क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण तेजी से किया जा रहा है ।
वर्तमान में परियोजना में 21.7 km सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य कर दिया गया है । इसी के क्रम में आज वार्ड 56 में जे.जे इंटरप्राइज में 270 मीटर हॉटमिक्स सड़क का कार्य तथा वार्ड 48 में फ्रेंड्स कॉलोनी 300 मीटर तथा वार्ड 35 में मल्ला प्लाट में 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया है। यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि विभिन्न वार्डों/क्षेत्रों में कई टीमों की तैनाती कर दी गई है ।