समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तरायणी पर्व पर हर वर्ष की भांति इस बार भी ओखलकांडा ब्लॉक के गौनियारौ गांव में नव ज्योति क्रिकेट क्लब गौनियारौ द्वारा 14 जनवरी 2025 से उत्तरायणी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष मदन गौनिया ने बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले 25 सालो से होता आ रहा है जिसमें नैनीताल, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर जिले की टीमें प्रतिभाग करती हैं। कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गौनिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट को देखने भारी संख्या में आसपास के गांव के लोग भी पहुंचते हैं। उत्तरायणी त्यौहार के दिन पुरे गांव वाले इखट्टा होके झोड़े का आयोजन भी करते हैं। एक हफ्ते तक चलने वाले इस आयोजन के लिये टीकम गौनिया, राज गौनिया, मदन गौनिया, हिम्मत गौनिया, कमल रावत, खेलेन्द्र गौनिया तैयारियों में लगे हुये हैं।