उत्तराखंड के ढाई लाख कर्मचारियों व‌ पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा, वित्त सचिव ने जारी किए आदेश

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तराखंड के करीब ढाई लाख राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इस संबंध में सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने आदेश जारी कर दिए हैं। भारत सरकार के पत्र के क्रम में राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यू०जी०सी० वेतनमानों में कार्यरत् पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है।‌ पूर्व निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन दिनांक: 01 जनवरी, 2024 से मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 46% को बढ़ाकर 50% प्रतिमाह किए जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।  इस संबंध में सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने आदेश जारी कर दिए हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here