रोडवेज कर्मचारी संगठन की बैठक में यह मुद्दे उठाए

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी बस स्टेशन पर गुरुवार सात अगस्त को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद हल्द्वानी शाखा की मासिक बैठक आहूत की गई। इसमें डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर रोष जताया गया। साथ ही ईएसआई का लाभ न मिलने पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में रोडवेज से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया गया। इस दौरान जल्द चुनाव कराने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान शाखा अध्यक्ष अमित कुमार जंगवाल, क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह नेगी, उमेश जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत, कौशल जोशी, केएन तिवारी, तारा देवी, नंदी देवी, आनंदी शुक्ला, अनंत अग्रवाल, पवन जोशी, जितेंद्र बिष्ट, जमाल हसन, मोहन बोरा, चंदन, सरोजिनी भट्ट, चंद्रपाल, भगवती खनायत, सुधीर भटनागर, भुवन सिंह जीना, भास्कर मिश्रा, अनिल शाह, राधेश्याम, करण आर्य, अमरपाल आदि मौजूद रहे।

यह मुद्दे उठाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here