समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों काठगोदाम डिपो की बस में दिल्ली रूट पर चेकिंग दल ने 14 यात्री बेटिक पकड़े थे और अब बीते दिन हल्द्वानी डिपो की बस में महिला कंडक्टर बगैर बुकिंग दो कुंतल माल लाते पकड़ी गई है। सूत्रों के अनुसार इस महिला कंडक्टर के पूर्व में भी अनियमितता के मामले उजागर हो चुके हैं। प्रबंधन के अनुसार इस मामले में महिला परिचालक के खिलाफ कार्रवाई तय है।