समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन भट्ट के नेतृत्व में विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन सौंपकर विनियमितीकरण की मांग उठाई गई है। संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने भीमताल विधायक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों, निगमों में हजारों उपनल कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम वेतन में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें अधिकांश कर्मी 40 से 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। इन कर्मचारियों के अमूल्य समय देने के बाद भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसको लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से भी आदेश आ चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम से कार्यरत उपनल कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए उनके विनियमितीकरण की मांग को सरकार तक पहुंचाने की अपील की। इस पर विधायक ने न्यायोचित मांगों को सीएम के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया।विधायक से मिलने वालों में संगठन के संरक्षक गणेश गोस्वामी, प्रदेश कोषाध्यक्ष तेजा सिंह बिष्ट, प्रदेश उप सचिव श्याम मेवाड़ी, नवीन चन्द्र भट्ट, गिरीश पनेरू, विपिन पनेरू, वासुदेव ढ़ोलगाई आदि शामिल थे।