हल्द्वानी में यहां बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी, 67 के खिलाफ मुकदमा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में बिजली विभाग व विजिलेंस ने आज बुधवार 12 जून की सुबह बनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर रंगे हाथ बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में 67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विधुत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट ने बताया कि देहरादून से पहुंची विजिलेंस व विभागीय टीम ने हल्द्वानी शहर के गांधीनगर, आजादनगर, बनभूलपूरा लाइन नंबर आठ, 17 व 18 आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कटिया डाल कर विद्युत चोरी, विद्युत मीटर को बायपास कर विद्युत चोरी, इनकमिंग केबल को काट कर विद्युत चोरी के मामले पकड़ में आए। अभियान के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। इनका नेतृत्व एसडीओ मनीष जोशी, नीरज पांडे व एई विजिलेंस अमित आर्य ने किया। टीमों में अवर अभियंता नवीन पंत, मोहम्मद साकिब, सतेंद्र टप्पड़वाल, मोहम्मद आजम, अरूण गिरी आदि शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here