समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रानीबाग बिजलीघर में रविवार तीन अगस्त को एच एमटी फैक्ट्री की दीवार गिर गई। इससे विद्युतापूर्ति ठप हो गई। यूपीसीएल ने बिजलीघर से जुड़े इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आपूर्ति बहाल कर दी है। बिजलीघर में रविवार की शाम करीब पांच बजे फैक्ट्री की दीवार गिर गई। इससे बिजलीघर का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया और विद्युतापूर्ति ठप हो गई। इसके चलते करीब दो घंटा बिजली ठप रही। अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि रानीबाग बिजलीघर के उपभोक्ताओं की बिजली गौलापार व जीआईएस सब स्टेशन काठगोदाम से जोड़ दी गई।