समाचार शगुन उत्तराखंड
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री, यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट का निधन हो गया है। मंगलवार 25 नवंबर की शाम 4 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अपने खड़खड़ी हरिद्वार स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पिछले दस दिनों से वह देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक जताया है।



