ऑपरेशन मुक्ति के तहत लोगों को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जागरूक किया

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत लोगों को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम को किया जागरूक

रुद्रपुर । पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की पहल ” भिक्षा नहीं शिक्षा दें”* थीम पर भिक्षावृत्ति वृद्धि में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन /नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधम सिंह नगर जीतो कंबोज के नेतृत्व में शनिवार को ऑपरेशन मुक्ति अभियान के द्वितीय चरण में सिसई सितारगंज,किच्छा, पुलभट्टा क्षेत्र में भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं या किसी अन्य कारण से स्कूल से ड्रॉप आउट हो चुके हैं , उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को विद्यालय में दाखिला कराए जाने के लिए प्रेरित किया। वहां पर मौजूद लोगों को बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, साइबर ठगी आदि के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। यूनिट की प्रभारी ने बताया कि वहां मौजूद लोगों को पुलिस सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी दी। इसके अलावा टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट चस्पा किये तथा आम जनमानस को वितरित भी किये गये। उन्होंने बताया कि यह अभियान की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here