समाचार शगुन, उत्तराखंड
पुलभट्टा पुलिस ने बार्डर पर चैकिंग के दौरान नशा तस्कर दबोचा
= 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
= दिनेशपुर पुलिस ने तमंचा समेत बाईक सवार को गिरफ्तार किया
रुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कार्रवाई के तहत थाना पुलभट्टा पुलिस ने यूपी बार्डर पर चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस चैकिंग ग्राम सतुएया बहेड़ी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर कर रही। इसी बीच एक बाईक सवार पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्ण दास पुत्र नंद गोपाल दास निवासी ठाकुर नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैंप बताया। पुलिस के मुताबिक उसकी तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक 16 ग्राम है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बाईक सीज कर दी। पुलिस ने बताया कि तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को नशे की रोकथाम को सख्त निर्देश दिए हैं। बार्डर पर भी सख्ती से चैकिंग के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं। इधर थाना दिनेशपुर ने चैकिंग के दौरान बाईक सवार को रामवाग के पास गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम विक्की सरकार पुत्र रितु सरकार निवासी वार्ड 9 दिनेशपुर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।