समाचार शगुन, उत्तराखंड
जम्मू-कश्मीर में रुद्रपुर निवासी टैक्सी चालक पर आतंकियों ने चलाई गोलियां, पूर्व विधायक ठुकराल का करीबी है पीड़ित
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के एक रिजॉर्ट पर बीती आठ अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया था, इसमें रुद्रपुर के कीरतपुर निवासी दिलरंजन सिंह जो टैक्सी ड्राइवर है, उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। दिलरंजन की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी दिल रंजन सिंह श्रीनगर हॉस्पिटल में एडमिट है। मिली जानकारी के मुताबिक दिलरंजन सिंह दिल्ली से पर्यटकों को लेकर शोपियां गये थे। वह ऐतिहासिक मुगल रोड पर पदपावन हरपोरा स्थित एक रिसोर्ट में ठहरा था। यह रिसोर्ट शोपियां शहर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है। तभी अचानक शाम को आतंकी रिसोर्ट में पहुंचे। उन्होंने कमरे के भीतर घुसकर दिल रंजन सिंह को गोली मारी दी, इसके बाद वह वहां से भाग गए। जहां उन्हें श्रीनगर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, बता दें की दिल रंजन एक टैक्सी ड्राइवर है और वह दिल्ली से जम्मू कश्मीर विदेशी पर्यटकों को लेकर पहुंचे थे। इधर रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि दिलरंजन सिंह उनके बेहद करीबी है और वह उत्तराखंड सरकार से मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए दिल रंजन सिंह को आर्थिक सहायता देने की मांग करेंगे। पूर्व विधायक ठुकराल ने ऊधमसिंह नगर जिलाअधिकारी उदयराज सिंह को भी दिलरंजन के साथ हुई घटना की जानकारी दी है। वहीं समाजसेवी संजय ठुकराल ने बुधवार को दिलरंजन सिंह के कीरतपुर स्थित आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।