बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
= मामला कोतवाली किच्छा क्षेत्र का
= परिवार में कोहराम, तहसीलदार और पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए
- रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में बरौर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई । हालांकि परिवार के लोग दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।बताया गया है कि आज 27 मार्च बुधवार की सुबह कोतवाली किच्छा क्षेत्र वार्ड नंबर दो मलपुरा आजादनगर के बच्चे एकत्र होकर वहां से निकलने वाली बरौर नदी में नहाने गए थे। इस दौरान 8 वर्षीय मोहम्मद आतिफ पुत्र मोहम्मद फैसल तथा 12 वर्षीय मोहम्मद फैजान मलिक आयु नौ वर्ष पुत्र आफरोज निवासी वार्ड नंबर दो किच्छा नहाते हुए नदी में आगे की तरफ चले गए। वहां गहराई अधिक होने के कारण दोनों बरौर नदी में डूब गए। बताया जाता है कि वहां पर मछली पकड़ने गए कुछ लोगों ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो उन्होंने दोनों को बाहर निकाला। आतिफ और फैजान को लेकर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसएसआई विनोद जोशी, एसआई राजेंद्र पंत, एसआई मनोज कुमार, उमेश सिंह, नरेंद्र अस्पताल पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की तो परिजनों ने विरोध कर दिया। जिसके चलते वहां घंटों असमंजस की स्थिति बनी रही। कोतवाल ने बताया कि तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के लगातार समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। जिसके चलते दोपहर बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये।