कुमाऊं में यहां डिप्लोमा इंजीनियरों ने सुरक्षा मुहैया कराये बगैर अतिक्रमण न हटाने का किया ऐलान, डीएम को भेजे पत्र में दी चेतावनी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रुद्रपुर के भगवानपुर कोलड़िया में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोनिवि के अफसरों व कर्मचारियों के साथ किये गये हिंसक व अमर्यादित व्यवहार की निंदा की है। इस संबंध में संघ के ऊधमसिंहनगर जिला सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि लोनिवि अफसर व कर्मचारी न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में अतिक्रमण हटाने गए थे लेकिन अराजक तत्वों ने टीम के साथ अभद्रता, गाली-गलौच व जेसीबी चालक को पत्थर मार घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से लोनिवि कर्मचारियों में भर बना हुआ है। उन्होंने डीएम से ऐसी किसी भी कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सुरक्षा के अभाव में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में अफसर व कर्मचारी शामिल नहीं होंगे। ऐसे में अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। साथ ही राज्य स्तर पर संघर्ष कार्यक्रम घोषित करना संघ की बाध्यता होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here