ट्रांसपोर्टरों का हल्द्वानी बाजार बंदी को बाहरी समर्थन, ट्रांसपोर्ट खुले रहेंगे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ की आज रविवार को हुई बैठक में हल्द्वानी बाजार में रोड चौड़ीकरण की चपेट में आ रहे व्यापारियों की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया है। यह जानकारी देते हुए महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, ट्रांसपोर्टर नेता देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों के माल की सप्लाई व लोडिंग अनलोडिंग का कार्य हल्द्वानी यातायात नगर से ही होता है जिसमें आवश्यक सेवाएं भी होती हैं जिसको लेकर ट्रांसपोर्टर असमर्थ है। कुछ मालवाहक वाहन हमारे रास्ते में है कुछ वहां मैदानी क्षेत्र से माल लेकर आ रहे हैं कई वाहन कच्चा माल, दवाइयां, राशन फल सब्जी के ट्रांसपोर्टेशन में लगे हुए हैं जिसको लेकर सभी ट्रांसपोर्टर अपने ट्रांसपोर्ट बंद रखने को लेकर असमर्थ है। यातायात नगर के व्यापारी व वाहन स्वामी हल्द्वानी संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति को अपना बाहरी समर्थन देते हैं। बैठक में हल्द्वानी इकाई अध्यक्ष भास्कर जोशी, पंडित दया किशन शर्मा, गोकुल नेवलिया, हरीश जोशी, वीरू लोधियाल, नवीन मेलकानी, उमेश चंद्र पांडे, वीरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here