समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ की बैठक में आरटीओ के परमिट रद्द करने वाले बयान पर आक्रोश जताया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने चेताया कि यदि बढ़ाये गए भाड़े को लागू न किया गया तो वे अपने वाहनों की चाबियां आरटीओ को सौंप देंगे। आज शुक्रवार को हल्द्वानी के टीपीनगर में महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि महासंघ की ओर से बढ़ती मंहगाई को देखते हुए वाहन भाड़ा बढ़ाने पर आरटीओ हल्द्वानी ने परमिट रद्द करने की चेतावनी दी है। नये भाड़े के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में 60 रुपया प्रति कुंतल प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है, महासंघ द्वारा जो किराया निर्धारित किया गया है वह ( R.T.A /S.T.A ) की दरों से कम है। ट्रांसपोर्टरों ने स्पष्ट किया कि यदि महासंघ की ओर से तय किया गया भाड़ा लागूं नहीं किया गया तो वे अपने माल वाहनों की चाबियां आरटीओ को सौंप देंगे।