समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन एवं बारिश की वजह से मलवा आने के कारण तमाम सड़कें बंद हैं। उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर्स महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी व कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि अधिकांश पर्वतीय रूट बंद होने के कारण खाद्यान्न, सब्जी और सीमेंट, रेता, बजरी इत्यादि की सप्लाई समय अनुसार नहीं हो पा रही है। जिसके कारण अधिकतर ट्रांसपोर्ट में ट्रक खड़े हैं या अधिकतर बाधित सड़कों पर फंसे हैं। हल्द्वानी जोकि कुमाऊं का प्रवेश द्वार है यहां से सभी जिलों को सब्जी राशन अन्य सामान जाता है और बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक दुश्वारियां पैदा हो गई हैं। पर्वतीय विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों में सब्जी एवं खाद्यान्न को लेकर ट्रांसपोर्ट के ट्रक जहां सड़कें बंद है वहीं फंस गए हैं। इससे पहाड़ पर सप्लाई बाधित हो रही है। मौसम खराब होने से लगातार वर्षा के कारण हल्द्वानी मंडी से अन्य सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई है। लगभग 10 करोड़ रुपए से अधिक का अब तक कारोबार प्रभावित हुआ है। हल्द्वानी मंडी से करीब 200 वाहन पहाड़ की तरफ राशन एवं सब्जी और अन्य जरूरत का सामान लेकर जाते हैं। जिसे आढ़तियों और अन्य व्यापारियों का भी बहुत नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बारिश से खाद्यान्न एवं सब्जी सीमेंट सरिया का भी खराब होने का खतरा रहता है। महासंघ महासचिव उमेश चंद पांडे व ट्रांसपोर्टर नेता पंडित दया किशन शर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा हाईवे भी मलबे के कारण बंद है जिससे वाहनों की रफ्तार रुक गई है न वाहन आ पा रहे हैं ना जा पा रहे हैं। ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से बंद सड़कों को शीघ्र खुलवाने की मांग की है। मांग करने वालों में बृजेश तिवारी, नवीन चंद मेलकानी, मुकेश भट्ट रोहित रौतेला आदि शामिल हैं।