समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं ट्रांसपोर्टर की शीर्ष संस्था उत्तराखंड देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ ने आज ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय हल्द्वानी में महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें माननीय हाई कोर्ट से निवेदन किया की खड़िया माइंस को खोलने का आग्रह किया है तथा कोर्ट के संज्ञान में ट्रांसपोर्ट मालिकों, गाड़ी मालिकों, ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट कार्यबारियों की चिंता से अवगत कराया गया है जिसमें खड़िया माइंस बंद होने से बेरोजगारी बढ़ गई है गाड़ी मालिकों की किस्तें टूट गई है जिससे बैंकों का कर्ज़ बढ़ते जा रहा है और गाड़ियां खींचने की नोम्मत आ गयी है इस की वजह से गाड़िया खड़ी होने पर मजबूर हो गए हैं जिससे कई ट्रक ड्राइवर का रोजगार भी बंद हो गया है मोटर पार्ट्स, मोटर मैकेनिक, टायर व्यापारी, पेट्रोल पंप व्यापारी, को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है जिससे मार्केट में मंडी का असर दिखने लगा है और रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। माननीय उच्च न्यायालय से विनम्र निवेदन है की एक बड़े वर्ग को देखते हुए और उनके रोजगार की चिंता करते हुए जनहित में एक बड़ा निचले स्तर का वर्ग प्रभावित है आपसे निवेदन है इसे अतिशीघ्र खड़िया माइंस खोलने की कृपा करें तथा उच्च मानकों के तहत सरकार को आदेशीत कीया जाये और ठोस एवं सख्त खनन नीति बनाते हुए खड़िया माइंस को खोलने के लिए सुचारू रूप से किया जा सकता है। बैठक में शामिल होने वाले दयाकिशन शर्मा, राजेश पुरी, बृजेश तिवारी, कमल जोशी, राजेंद्र शर्मा जी हेमंत रौतेला विक्रम बिष्ट भास्कर जोशी हरीश जोशी ललित रौतेला, ललित पाठक वीरेंद्र सिंह नंदू लुधियाना शिव सिंह गोपाल सिंह नंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, इंदरजीत बिंद्रा इत्यादि मौजूद रहे।