पांच आईएफएस अफसरों के तबादले

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

शासन ने पांच IFS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत IFS कपिल लाल को योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी। कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी हटाया गया। IFS SP सुबुद्धि को वर्तमान पदभार के साथ अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली।IFS निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटा। होफ कार्यालय से सम्बद्ध IFS सुशांत पटनायक को परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी पद पर तैनाती। IFS सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा बनाये गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here