कोहरे का कहर, काठगोदाम-जम्मूतवी, कानपुर सेंट्रल ट्रेन निरस्त, हावड़ा व संपर्क क्रांति के फेरे हुए कम

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर कोहरे के पूर्व एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटरियों के निगरानी के लिये पेट्रोलिंग की जा रही है। कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाईन क्षमता कम हो जाती है। जिसके कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इस दौरान कम आक्यूपेंसी वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया तथा कुछ ट्रेनों के फेरे घटाये गये है, जिससे कोहरे के दौरान ट्रेनों का सामान्य एवं संरक्षित संचलन हो सके। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन मौसम में लाइन में क्षमता की कमी एवं परिचालनिक कठिनाइयों के कारण गाड़ियों का रेग्यूलेशन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

15059 लालकुंआ-आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआँ एक्सप्रेस 02 दिसम्बर, 2025 से 12 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी।

12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर, 2025, 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी, 2026 तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

12208 जम्मूतवी- काठगोदाम एक्सप्रेस 07, 14, 21 एवं 28 दिसम्बर, 2025, 04, 11, 18 एवं 25 जनवरी, 2026 तथा 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर, 2025, 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी, 2026 तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर, 2025, 05, 12, 19 एवं 26 जनवरी, 2026 तथा 02, 09, 16 एवं 23 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 06, 13. 20 एवं 27 दिसम्बर, 2025, 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी, 2026 तथा 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 06, 13, 20 एवं 27 दिसम्बर, 2025, 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी, 2026 तक तथा 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के फेरे घटाए 

15035/15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27. 30 दिसम्बर, 2025, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 जनवरी तथा 03, 05, 07, 10, 12 एवं 14 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

25035/25036 मुरादाबाद-रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23,25, 27,
30 दिसम्बर, 2025, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी तथा 03, 05, 07, 10, 12 एवं 14 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 07, 14, 21 एवं 28 दिसम्बर, 2025, 04 11, 18 एवं 25 जनवरी, 2026 तथा 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 09,16, 23 एवं 30 दिसम्बर, 2025, 06 13, 20 एवं 27 जनवरी, 2026 तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

– 15073/15075 सिंगरौली / शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 02, 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2025, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 एवं 29 जनवरी, 2026 तथा 01, 04, 05, 08, 11, 12, एवं 15 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

– 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली / शक्तिनगर एक्सप्रेस 02, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30 एवं 31 दिसम्बर, 2025, 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28 एवं 31 जनवरी, 2026 तथा 03, 04, 07, 10, 11 एवं 14 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here