समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 21 सितंबर रविवार और 22 सितंबर सोमवार को डायवर्जन प्लान जारी किया है। UKSSC परीक्षा, छात्र संघ रैली एवं MB इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात /डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। यह डायवर्जन प्लान दिनांक 21.09.2025 को समय प्रातः 09:00 बजे से समस्त कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
◼️ पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य समस्त प्रकार के वाहन आवश्यकता पड़ने पर कॉलटैक्स तिराहा/ हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की होते हुए लालढांठ/ऊंचापुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ रामपुर रोड/ बरेली रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिनको पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारिमन से अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य समस्त प्रकार के वाहन आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय कट से टीपी नगर से देवलचौड़ होते हुए कुसुमखेड़ा से और मंडी तिराहा/SDM कोर्ट तिराहा/तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर ग़ौलापुल से गौलापार रोड होते हुए नारिमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त मालवाहक वाहन (छोटे- बड़े) गौलापार/ पंचक्की रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️टीपी नगर और मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त मालवाहक वाहन (छोटे- बड़े) गौलापार व पनचक्की होते हुए जाएंगे।
◼️MB इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा के दौरान कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा तक जनसभा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के अलावा समस्त प्रकार के वाहनों हेतु आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
*पार्किंग व्यवस्था*
◼️MB इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों, पुलिस/प्रशासन व पत्रकार बंधुओं के छोटे (दुपहिया/चौपहिया)वाहनों हेतु MB इंटर कॉलेज मैदान (नुमाईस ग्राउंड) में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
◼️बसों से जनसभा में सम्मिलित होने वाले लोगों की बसों हेतु ठंडी सड़क में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
रामबारात शोभायात्रा के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात डायवर्जन प्लान
नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 22.09.2025 को समय दोपहर एक बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होने से शोभायात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
शोभा यात्रा रूट-
लटूरिया मंदिर बरेली रोड से प्रारम्भ होकर मंगलपड़ाव से सिंधी चौराहा से कालाढूंगी चौराहा से ओके होटल होते हुए रामलीला मैदान तक।*
◼️बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन-
विश्वविद्यालय कट/ होंडा शोरूम / गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर सतवाल पेट्रोल पंप / आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा से जेल रोड/क्रियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
◼️रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन शोभायात्रा की लोकेशन मंगल पड़ाव होने पर-
आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से जेल रोड/क्रियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
◼️ कालाढूंगी रोड से बरेली रोड को जाने वाले समस्त वाहन मुखानी चौक, जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से एफटीआई तिराहा से गांधी इंटर कॉलेज तिराहा/राज पैलेस तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️जब शोभायात्रा कालाढुंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढुंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अटल तिराहा /अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
▪️ *रोडवेज से बरेली /रामपुर की ओर जाने वाले वाहन अपने सीधे रूट से वनवे चलते रहेंगे।*
*पर्वतीय क्षेत्र से काठगोदाम होते हुए शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त मालवाहक वाहनों को नरीमन तिराहा से गौलापुर और कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की रोड में भेजा जाएगा और अन्य वाहन-*
▪️ मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
*हल्द्वानी शहर को आने वाले समस्त वाहन रोडवेज हल्द्वानी तक सीधा आ सकेंगे, और अन्य वाहन आवश्यकता पढ़ने पर*-
▪️ कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से कालाढूंगी रोड को जा सकेंगे ।
▪️महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा से मुखानी चौक जेल रोड से रामपुर रोड / बरेली रोड आदि स्थानों को जायेंगे।
▪️नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
*रोडवेज व अन्य बसों हेतु डायवर्जन प्लान*
◼️रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें शोभायात्रा के दौरान टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड तक आ सकेंगी या तीनापानी से गौलापार होते हुए काठगोदाम से रोडवेज हल्द्वानी को आएंगी।
◼️बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की रोडवेज बसें होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड तक आ सकेंगी अथवा तीनापानी से गौलापार होते हुए काठगोदाम से रोडवेज हल्द्वानी को आएंगी।
◼️कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें जब शोभायात्रा कालाढुंगी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज को आएंगी।
◼️रामपुर रोड व बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त प्रकार की निजी. इंटरसिटी, सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आईटीआई तिराहा रामपुर रोड व होन्डा शोरूम तिराहा बरेली रोड तक आ सकेंगी, अथवा तीनपानी से गोलापार होकर काठगोदाम से हल्द्वानी को आएंगी।
◼️ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर रोड बरेली रोड को जाने वाली बसें सीधे अपने रोड से जा सकेंगी।
[