हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित इस शोरूम की छत काटकर चोरों ने डेढ़ लाख की नगदी उड़ाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

यहां से घुसा चोर

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित कपड़े के शोरूम (हीर) की छत काटकर चोरों ने हजारों की नगदी उड़ा ली। चोरी का पता आज शुक्रवार की सुबह तब चला जब शोरूम खोला गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज देखी। सीसीटीवी फुटेज को देखकर पता चला कि चोर बीते गुरुवार की रात छत के रास्ते शोरूम की फालसीलिंग को तोड़कर भीतर घुसे। चोरी को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया। चोर सीसीटीवी की तार भी काट कर गये हैं, जिसकी वजह से चोर के शोरूम में घुसने की फुटेज पुलिस को नहीं मिली।

शोरूम की छत का मुआयना करती पुलिस

इस बीच शोरूम के स्वामी हितांक सडाना ने बताया कि चोर गल्ले से करीब डेढ़ लाख की नगदी उड़ा ले गये। मैनेजर के छुट्टी में होने के कारण गल्ले में नगदी अधिक थी। सीसीटीवी कैमरे की तार काटने के कारण सामान चोरी होने की अभी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि शोरूम में कर्मचारियों के गुल्लक भी रखे थे, वो भी चोरी हुए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here