समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में एक ठग टैंट व्यापारियों के गोदामों से सामान ले गया। सामान न लौटाने पर टैंट कारोबारी रविवार को कोतवाली पहुंचे और तहरीर सौंपी। महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे के नेतृत्व में कारोबारी कोतवाली पहुंचे और कोतवाल से मिले। उनका कहना था कि बीते कुछ समय से एक व्यक्ति अपना नाम हरीश पांडे बताकर टैंट कारोबारियों के गोदाम से सामानय एकत्र कर रहा है। लंबे समय बाद जब कारोबारियों का सामान वापस नहीं आया तो उन्होंने इस व्यक्ति की छानबीन की। इस पर पता चला कि वह मेडिकल कालेज हल्द्वानी में माली का काम करता है। उसके दिये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद आ रहा है। उन्होंने पुलिस से इस व्यक्ति की तलाश कर टैंट कारोबारियों का सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई है। बताया कि ठग हरिओम टैंट, आरके टैंट, हर्ष टैंट, कुमाऊं टैंट व प्रगति टैंट हाउस से सामान लेकर गया है।
कोतवाल से मिलने वालों में एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्टï, संरक्षक भोला दत्त भगत, नंदकिशोर कर्नाटक, हरीश दरम्वाल, विमल तौलिया, गोपाल भट्ट, योगेश तिवारी, गिरीश हेडिय़ा, देवेश भट्ट आदि शामिल थे।