हल्द्वानी का तहसील दिवस: फरियादी बोले, एक साल से लगा रहे चक्कर पर अब तक नहीं मिली वृद्धों को पेंशन

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
हल्द्वानी में तहसीलदार हल्द्वानी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तमाम लोगों ने जनसमस्याएं उठाई और उनके निराकरण की मांग की। इस क्रम में पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने वृद्धा पेंशन न आने की शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था कि पिछले एक वर्ष से वे तहसील दिवस में आ रहे हैं, बैंक व समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं पर आज तक उनकी पेंशन नहीं आई। पूर्व सभासद शकील ने तहसील दिवस प्रभारी व तहसीलदार हल्द्वानी को अवगत कराते हुए कहा कि इंदिरानगर छोटी सड़क और बड़ी सड़क दुर्गा मंदिर क्षेत्र में कई क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, लोग दूरदराज से पानी लाने को मजबूर हैं। इंदिरानगर छोटी सड़क जिसमें गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं, लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो सड़क का निर्माण हुआ और न ही गड्ढे भरे गए।‌ उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर बायपास रोड पर लगे कूड़े के ढेर उठाने की मांग की। साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड‌‌ को आबादी से दूर शिफ्ट करने पर जोर दिया गया। इस दौरान मुन्नी बेगम, नूरजहां, विमला देवी आदि महिलाओं ने बताया कि उनके पेंशन के फॉर्म समाज कल्याण विभाग में जमा है पर आज तक उनकी पेंशन नहीं आई। तमाम महिलाओं ने नए राशन कार्ड बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई बार खाद्य विभाग के ऑफिस में चक्कर लगाए पर उनके राशन कार्ड अब तक नहीं बने।  महिलाओं ने उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर देने की मांग की। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी लोगों को गुमराह कर रही है और गैस संयोजन देने में टालमटोली की जा रही है। सलमानी ने तहसील दिवस में न आने वाले आधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही जनसमस्याएं न सुनने वाले‌ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा जलभराव, स्ट्रीट लाइट व बिजली कटौती की समस्या उठाई। तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराने वालों में रेशमा, शाबा, शहनाज, यासमीन बेगम, रुखसाना, हिना परवीन, मोहम्मद अनस, इलियास अहमद, असलम अहमद, वकील अहमद, अशरफ, मशरूर आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here