वर्ल्ड कप जीतने‌ के बाद से बारबाडोस में फंसी है टीम इंडिया, मौसम खराबी वतन‌ वापसी में बना रोड़ा

समाचार शगुन डेस्क 

टीम इंडिया ने बीती 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबडोस के मैदान पर हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। तब से टीम इंडिया बारबाडोस में खराब मौसम के‌ कारण फंसी हुई है। टीम के सदस्यों को घर वापस लौटने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारबाडोस में पिछले काफी समय से खराब मौसम देखने को मिल रहा है, वहीं अब वहां की सरकार ने बहुत खतरनाक श्रेणी के तूफान की चेतावनी जारी की है। इससे टीम के स्वदेश वापसी की योजना में अब बीसीसीआई को भी बदलाव करना पड़ा है और वह दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहा है। बताया गया कि हरिकेन तूफान में हवा की रफ्तार 170 से 200 किलोमीटर तक हो सकती है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को मिलाकर कुल 70 लोगों को वहां से वापसी करनी है। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के अगले दिन यानी 30 जून को रिजर्व डे रखा गया था। जिसके बाद भारतीय टीम को वहां से आज सोमवार एक जुलाई को वहां से उड़ान भरनी थी। पहले टीम इंडिया अमेरिका से सीधे यूएई के लिए उड़ान भरती और फिर वहां से मुंबई के लिए रवाना होती। वहीं अब तूफान की चेतावनी जारी होने के बाद टीम इंडिया को एक और दिन ब्रिजटाउन में रहना पड़ेगा। बीसीसीआई अब वैकल्पिक योजनाएं बनाने पर विचार कर रही है। बीसीसीआई अब सीधे भारत लौटने के लिए अमेरिका से चार्टर प्लेन की व्यवस्था कर रहा है, जिसमें पीटीआई की खबर के अनुसार टीम इंडिया सीधे दिल्ली आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here