प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त करने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने किया चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान, शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध होगी शुरुआत

समाचार शगुन उत्तराखंड 

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने दी। मठपाल के अनुसार आज बुधवार को प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान की अध्यक्षता और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली के संचालन में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक डाइट देहरादून में हुई। बैठक में तय किया गया कि चरणबद्ध आंदोलन से पहले 30 अगस्त को मंडल और जनपद कार्यकारिणियों की बैठक होगी। उसके पश्चात आंदोलन की शुरुआत करते हुए 2 सितंबर को विद्यालय में चौक डाउन होगा, शिक्षण कार्य नही होगा।
5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे।
6 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश (cl) लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
9 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेगी।
10 सितंबर से कार्मिक अनशन देहरादून निदेशालय में जनपदवार आयोजित किया जाएगा ।जिसमें
10 सितंबर को जनपद देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग,
11 सितंबर को जनपद हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी ,
12 सितंबर को टिहरी, चम्पावत,
13 सितंबर को उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली क्रमिक अनशन करेंगे।
14 सितंबर 2024 से देहरादून मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा। आज की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ,उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी,संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषध्यक्ष लक्ष्मण सजवान, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया,मंत्री रवि शंकर गोसाई,गढ़वाल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ,मंत्री हेमंत
पैन्यूली प्रवक्ता प्रणय बहुगुणा अर्जुन पवार मौजूद रहे।
प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक डा0 मुकुल सती जी के साथ सभी स्तर की पदोन्नति और विभिन्न मुद्दों वार्ता भी की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here