यूकेएसएससी परीक्षा में राजकीय शिक्षकों ने नहीं की ड्यूटी, प्रधानाचार्य भर्ती में टोकन मनी प्रकरण की एसआईटी से जांच कराने की मांग उठाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया में टोकन मनी प्रकरण की एसआईटी जांच किए जाने की मांग की है।राजकीय इंटर कालेज में हुई संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रंतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा सोशल मीडिया में भर्ती प्रकरण में टोकन मनी दिए जाने का मुद्दा चर्चा में है ऐसे में सरकार को चाहिए कि तत्काल इस प्रकरण की एसआईटी जांच की जाए और पता लगाया जाय कि आखिर भर्ती का विज्ञापन निकलते ही वे कौन शिक्षक हैं जो टोकन मनी देकर इस परीक्षा में निकलना चाहते हैं। मठपाल ने कहा आज रविवार को हुई यूकेएसएससी परीक्षा में राजकीय शिक्षकों के ड्यूटी न करने से साबित हो गया कि राजकीय शिक्षक एकजुट हैं और विद्यालय में शिक्षण से इतर कोई कार्य नहीं करेंगे। जब तक सीधी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया निरस्त नहीं होती, सभी स्तरों की पदोन्नति नहीं होती,स्थानांतरण नहीं होते,वेतन विसंगतियां ठीक नहीं होती शिक्षक संगठन का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर डा.नंदन बिष्ट, सीपी खाती, रमेश बिष्ट, खीम सिंह रजवार, जीवन बिष्ट, नीरज जोशी, शिव सिंह रावत, मनोज जोशी, बालकृष्ण चंद, देवेंद्र भाकुनी, महेंद्र आर्य, दिनेश निखुरापा, सुभाष गोला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here