समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर हाईस्कूल,इंटर कालेजों में शिक्षक शिक्षिकाएं छठे दिन भी शिक्षण बहिष्कार में रहीं जिसके कारण ब्लॉक के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आज भी पढ़ाई नहीं हुई।
शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने अब अपना सारा ध्यान 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना,प्रदर्शन पर लगा दिया है।ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार मंत्री अनिल कड़ाकोटी ने जानकारी दी कि इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी को विधिवत सूचित किया जा चुका है। शिक्षक 25 अगस्त को प्रात 10 बजे से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना,प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा सरकार और विभागीय अधिकारियों को हमारी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करे ताकि बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई को व्यवस्थित किया जा सके। जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशाशन द्वारा बी एल ओ ड्यूटी के बाबत कहा गया परंतु शिक्षकों ने आंदोलन का हवाला दे कोई भी काम करने से मना कर दिया। विद्यालय स्तर पर ब्लाक स्तरीय धरना, प्रदर्शन में शत प्रतिशत भागीदारी हेतु बैठकें की गई।बैठक में दिनेश रावत , लोकेश सिंह बालकृष्ण चंद, जया बाफिला,महेंद्र आर्या, प्रदीप कुमार गिरीश मैदोला ,आशीष भारती ,ललित मोहन ,महेंद्र कुमार, ललित करगेती, भावना जोशी, तेजपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार,गीता विनोद सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे