समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज 18 अगस्त को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं होगा क्योंकि राजकीय शिक्षकों के संगठन राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने आज सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है। सभी स्तरों की पदोन्नति सूची तत्काल निकाले जाने,प्रधानाचार्य परीक्षा स्थगित किए जाने, स्थानांतरण सूची निर्गत किए जाने के मुद्दे पर आज संगठन के आह्वान पर राजकीय शिक्षक शिक्षण बहिष्कार पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने बताया कि आज हजारों राजकीय आंदोलन में उतर शिक्षण बहिष्कार करेंगे। इस बारे में प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा विधिवत नोटिस दे दिया गया है।सरकार और विभागीय अधिकारियों ने विगत दो वर्षों में हमारे साथ लगातार वादाखिलाफी की है इसलिए हमें मजबूर हो चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होना पड़ा। इधर आज 18 अगस्त सोमवार से रामनगर ब्लाक में प्रारंभ होने वाला कौशलम् कार्यक्रम अग्रिम आदेश तक राजकीय शिक्षक संघ की हड़ताल के कारण स्थगित कर दिया गया है।